News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कदम को भी मिले दो पदक स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टोक्यो पैरालम्पिक के गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत ने स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। भारत के शीर्ष खिलाड़ी ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे इस टूर्नामेंट के तीन अलग-अलग वर्गों में ये पदक जीते। उनके अलावा विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने कुमार नीतेश को 17-21, 21-17, 21-17 से हराया। पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार ने भारत के ही कदम और नीतेश को 21-19, 11-21, 21-11 से हराया। मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14-21, 21-11, 21-14 से हराकर खिताब जीता। दूसरी ओर कदम ने मार्शेल एडम को 21-18, 21-18 से हराया। पुरूष युगल में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भगत ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए खास जीत है क्योंकि दो टूर्नामेंटों के बाद मिली है। मेरा फोकस अब ग्रेड वन टूर्नामेंट पर है जो तीन दिन बाद शुरू होगा।’’