News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला विश्व कप क्रिकेट नई दिल्ली। महिला विश्व कप क्रिकेट में न्यूजीलैंड ने आज बांग्लादेश को नौ विकेट से पराजित कर जीत का स्वाद चखा। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 141 रनों का लक्ष्य दिया जिसे कीवी टीम ने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बारिश के कारण इस मुकाबले को 27-27 ओवरों का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स ने नाबाद 79 रन बनाए वहीं अमेलिया कर ने नाबाद 47 रन बनाए। 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सूजी बेट्स ने स्क्वायर लेग पर चौका लगाया। इसी के साथ उन्होंने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके करियर का 28वां अर्धशतक था। इसकी अगली गेंद पर कर औऱ सूजी बेट्स के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। बांग्लादेश की टीम ने 27 ओवर में 8 विकेट खोकर 140 रन बनाए थे। उनकी ओर से फरगाना होक ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए और वहीं शमिमा सुल्ताना ने 33 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से सदरवेट ने तीन विकेट लिए।