News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत ने बनाए 574 रन, श्रीलंका को शुरुआती झटके खेलपथ संवाद मोहाली। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी को 574 रन के स्कोर पर घोषित किया। रविंद्र जडेजा ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 175 रन बनाए और नाबाद रहे। उनके अलावा ऋषभ पंत (96), रविचंद्रन अश्विन (61) और हनुमा विहारी (58) ने अर्धशतक लगाए। रविंद्र जडेजा ने बल्ले के बाद अब गेंद से भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ना को अपने पहले ही ओवर में आउट कर श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। जडेजा ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर करुणारत्ना को 28 के स्कोर पर एलबीडब्लू किया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाते हुए लहिरू थिरिमाने को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। अश्विन ने अपने आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर थिरिमाने को 17 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू किया।