News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जीत के साथ शुरू किया विश्वकप का अभियान ड्यूनेडिन। महिला विश्व कप 2022 के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने जीत के साथ अपने विश्व कप अभियान का आगाज किया है। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 49.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई और यह मैच 32 रन से हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए खाका ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं बांग्लादेश के लिए सरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। ड्यूनडिन के यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 69 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिरा और लगातार अंतराल पर अफ्रीकी टीम विकेट गंवाती रही। सबसे ज्यादा 42 रन कप्प ने बनाए। वहीं ओपनर वोलवार्ड्ट ने 41 और ट्रियॉन ने 39 रन की पारी खेली। अंत में टीम 49.5 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश के लिए फरिहा त्रिस्ना ने तीन विकेट लिए। जहानारा और रितु मोनी को दो-दो विकेट मिले। 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इसके बाद बांग्लादेश की टीम बिखर गई और 85 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद भी लगातार अंतराल पर अफ्रीकी टीम विकेट निकालती रही और मैच में वापस आ गई। अंत में बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.3 ओवर में 175 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 34 रन शर्मिन अख्तर ने बनाए। वहीं शमिमा सुल्ताना ने 27, कप्तान निगर सुल्ताना ने 29, रितु मोनी ने 27 और रुमाना अहमद ने 21 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की खाका ने चार विकेट लिए। क्लास को दो, कप्प और इस्माइल को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेशी टीम का यह पहला विश्व कप भी है। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम इस विश्व कप में अपने रेगुलर कप्तान डैन वान निएकर्क के बिना उतरी है। सुने लूस इस विश्व कप में अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रही हैं। दोनों के बीच रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुल 18 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 16 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीते हैं। वहीं, दो मैचों में बांग्लादेश की टीम को जीत हासिल हुई। महिला विश्व कप में दोनों टीमें पहली बार आमेस-सामने थीं और अफ्रीका ने यहां भी बाजी मारी है। बांग्लादेश के पास अनुभव कम है। उनका विश्व कप खेलना, उस देश की लड़कियों को प्रेरणा देने के लिए काफी है। इस बड़े टूर्नामेंट में खेलकर बांग्लादेश की टीम कुछ अनुभव हासिल करना चाहेगी और आगे के टूर्नामेंट के लिए तैयारी करना चाहेगी। सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है दक्षिण अफ्रीका वहीं, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इस टीम में कई मैच विनर्स शामिल हैं, जिनके पास काफी अनुभव है। ओपनर लिजेल ली पिछले साल शानदार फॉर्म में थीं। इसके अलावा खुद कप्तान सुने लूस भी मैच पलटने में माहिर है। पहला मैच जीतकर अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया है।