News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मोहाली। विराट कोहली अपने ऐतिहासिक 100वें टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के आक्रामक अर्धशतक से भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट पर 357 रन बनाए। पंत सिर्फ 4 रन से अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए। उन्होंने 97 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों से 96 रन की तूफानी पारी खेली। रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने पर रविचंद्रन अश्विन 10 रन बनाकर जडेजा का साथ निभा रहे थे। चेतेश्वर पुजारा की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हनुमा विहारी (58) ने मौके का फायदा उठाते हुए अर्धशतक जड़ा, लेकिन 100वां टेस्ट खेल रहे कोहली (45) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। भारत ने हालांकि पांच रन के भीतर कोहली और विहारी के विकेट गंवाए जिसके बाद पंत और जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद में स्टेडियम पहुंचे लगभग 5 हजार दर्शकों का पंत ने खूब मनोरंजन किया, जिन्होंने श्रीलंका के औसतम आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। पंत ने बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एंबुलदेनिया के एक ओवर में 22 रन बटोरे। वह लगभग डेढ़ सत्र में ही अपने पांचवें टेस्ट शतक के करीब पहुंच गए, लेकिन अपनी आखिरी अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेल रहे सुरंगा लकमल (63 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए। पंत अपने 29वें टेस्ट में पांचवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। एंबुलदेनिया ने भारतीय बल्लेबाजों को समय समय पर परेशान किया लेकिन अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए। मैं नर्वस था, लगा पहला टेस्ट खेल रहा हूं: विराट विराट कोहली ने पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कहा,‘मुझे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलना होगा। बतौर बल्लेबाज आपको निराशा होती है।' जब मीडिया ने पूछा कि बड़ी पारी नहीं खेल पाने के कारण क्या वह अपनी प्रक्रिया में बदलाव करना चाहते हैं, इस पर उन्होंने कहा,‘मेरी तैयारी वैसी ही है जैसी हमेशा रही है। जब तक मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मुझे चिंता नहीं है। हम रिकॉर्ड और उपलब्धियों को लेकर उतावले रहते हैं।' उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा मानो मेरा पहला टेस्ट है। मुझे बेचैनी हो रही थी और काफी नर्वस भी था।' उन्होंने कहा, ‘मेरी शुरुआत अच्छी थी और यूं आउट होने का दुख है। मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था।’