News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सचिन ने बताया कब पहली बार सुना था विराट का नाम द्रविड़ गांगुली ने तारीफ में पढ़े कसीदे खेलपथ संवाद मोहाली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोहली को शुभकामनाएं दी हैं और उन्होंने बताया है कि पहली बार कब उन्होंने विराट के बारे में सुना था। सचिन के आलावा सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी कोहली की जमकर तारीफ की है। सचिन ने वीडियो में कहा, 'मुझे अभी भी याद है जब मैंने विराट के बारे में पहली बार सुना था। हम ऑस्ट्रेलिया में थे। 2007 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हर कोई टीम के भविष्य के लिए एक खिलाड़ी के बारे में बात कर रहा था और तभी मैंने पहली बार विराट कोहली का नाम सुना था। कोहली अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे।' 'मैं और विराट बाद में साथ भी खेले। हालांकि, ज्यादा दिन तक साथ में बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन मुझे यह पता था कि वह सीखने के लिए हमेशा बेचैन रहता है। समय के साथ वे खेल को उच्च स्तर पर लेकर गए। उनकी फिटनेस बेहतरीन है। वे अगली पीढ़ी को प्रेरणा देते हैं। यह एक बड़ी उपलब्धि है। आशा है कि वे कई सालों तक टीम के लिए खेलें। 100वें टेस्ट मैच के लिए कोहली को ढेर सारी बधाई।' टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट खेलना उतना आसान नहीं है। 100 टेस्ट खेलना एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर कोहली गर्व कर सकते हैं। उन्होंने मेरे साथ भी खेला है। मैंने उनके खेल में लगातार सुधार करते हुए देखा है। यह देखकर अच्छा लगता है। पिछले पांच-छह सालों में उन्होंने टीम की कमान भी संभाली है। यह आसान नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि वे इतने से ही संतुष्ट हो जाएंगे। उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है।' बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'विराट का सफर शानदार रहा है। 11 साल पहले अपने डेब्यू से लेकर अब वह जहां पहुंचे हैं वहां तक का सफर काफी शानदार रहा है। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान के तौर पर मैं कोहली को बधाई देता हूं।'