News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
5 अभ्यास स्थलों पर खिलाड़ी निखारेंगे हुनर मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी टीमें 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी जिसके लिये 5 अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है। आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और पता चला है कि मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान की पहचान अभ्यास स्थलों के रूप में की गयी है। खिलाड़ियों के 8 मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है। महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के सुचारू संचालन के लिये बीसीसीआई और एमसीए के साथ बैठक की। आईपीएल में इस बार 10 टीमें भाग लेंगी। यह भी पता चला है कि सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण करवाना होगा। खिलाड़ियों के ठहरने के लिये मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गयी है।