News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूजीलैंड में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रैंगियोरा। आगामी आईसीसी विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहीं मिताली राज का कहना है कि लंबे कॅरिअर में उन्होंने काफी कुछ हासिल किया पर विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना अभी अधूरा है। आईसीसी महिला विश्व कप 4 मार्च से शुरू हो रहा है और भारतीय टीम को पहला मैच पाकिस्तान के साथ छह मार्च को खेलना है। मिताली न्यूजीलैंड में ही 2000 में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थी। इसके दो दशक से भी अधिक समय बाद वह इसी देश में अपनी टीम की कप्तानी कर रही हैं। इस बीच 2017 में ऐसा समय भी आया जब टीम इंडिया फाइनल में इंग्लैंड से हार गई थी। इसके अलावा वह 2005 में दूसरे स्थान पर रही टीम का भी हिस्सा थी। मिताली ने आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि मैंने विश्व कप 2000 से लेकर लंबी राह तय की है। वह विश्व कप भी न्यूजीलैंड में ही खेला गया था। टाइफॉयड होने के कारण मैं उस विश्व कप के मैचों में नहीं खेल पाई अब मैं फिर से यहां हूं। यह लंबी यात्रा रही है और मैं इसका सुखद अंत करना चाहती हूं। मिताली ने कहा कि मैं चाहती हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करें। इससे भारत को यह प्रतिष्ठित कप हासिल करने में मदद मिलेगी। भारत पिछली शृंखला में न्यूजीलैंड से 1-4 से हार गया था लेकिन मिताली ने कहा कि उनकी टीम चार मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाले विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले हम जिन क्षेत्रों में सुधार करना चाहते थे उन पर हमने पिछली शृंखला और उससे पहले के मैचों पर ध्यान दिया। टीम अब लगातार 250 से अधिक का स्कोर बना रही है और विश्व कप में भी हम इसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। मिताली ने 225 वनडे मैचों में 7623 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक शामिल हैं।