News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहली बार जीता खिताब 41 साल के मोहम्मद हफीज ने किया धमाकेदार प्रदर्शन लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पहली बार चैंपियन बन गई। फाइनल में उन्होंने मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हराया। लाहौर के कप्तान शाहिन शाह अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। टारगेट का पिछा करने उतरी मुल्तान की टीम सिर्फ 138 रन ही बना पाई। लाहौर के लिए 41 साल के मोहम्मद हफीज ने 46 बॉल में 69 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 9 चौके निकले। हफीज के अलावा आखिर के ओवरो में हैरी ब्रूक ने 22 बॉल पर 41 रन बनाए। उन्होंने तीन छक्के और दो चौके जड़े। मुल्तान टीम के लिए आसिफ आफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। हफीज के दमदार पारी के दम पर ही लाहौर की टीम ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। गेंदबाजी में भी हफीज ने कमाल दिखाया और उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद हफीज की कप्तानी वाली मुल्तान की टीम 50 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी। लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। जमान खान के खाते में भी 2 विकेट आए। 2016 से शुरू हुए इस लीग में पहली बार लाहौर ने खिताब जीता है। अब तक इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 2 बार खिताब अपने नाम किया है। इस्लामाबाद के अलावा पेशावर जाल्मी, क्वैटा ग्लेडिएटर, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स ने 1-1 बार खिताबा जीता है। पीएसएल का 2021वां सीजन मुल्तान टीम ने जीता था। अब पाकिस्तान सुपर लीग के खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। कंगारू टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। अब देखना है कि बाबर आजम की कप्तानी में टीम कैसा प्रदर्शन करती है।