News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद पुणे। भारतीय ब्रिज महासंघ ने चीन के हांगझोऊ में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए छह सदस्यीय टीम का चयन किया है जिसमें देबाशीष रे कोच सह गैर खिलाड़ी कप्तान हैं। महासंघ ने एक बयान में कहा कि टीम में 2018 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सुमित मुखर्जी, देवव्रत मजूमदार, जग्गी शिवदासानी, राजेश्वर तिवारी, कैजाद अंकलेसरिया और संदीप ठकराल शामिल हैं। पिछले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रणब बर्धन और शिबनाथ डी सरकार इस बार जगह बनाने में नाकाम रहे। देबाशीष रे 2018 में भी टीम के कोच सह कप्तान थे। उन्होंने कहा, ‘इस बार चुने गए खिलाड़ी काफी समय से काफी कठिन अभ्यास कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि भारत इस बार भी अच्छा प्रदर्शन करेंगा।’ इस सप्ताह की शुरुआत में पुणे में हुए ट्रायल के बाद टीम का चयन किया गया। यह टीम अगले महीने इटली में होने वाली विश्व ब्रिज चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी। भारत ने 2018 में एशियाई खेलों में युगल स्वर्ण और टीम कांस्य पदक जीता था।