News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रैंकिंग अंक भी कटे नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर मैक्सिकन ओपन में युगल मैच गंवाने के बाद अम्पायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उनकी 30 हजार डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट लिए गए हैं। एटीपी ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह इस घटना की आगे की जानकारी लेकर समीक्षा करेगा। एटीपी ने कहा कि ज्वेरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेलभावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। टोक्यो ओलम्पिक चैम्पियन और दुनिया के तीसरे नम्बर के जर्मनी के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को बुधवार को चेयर अम्पायर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और हिंसक होने के लिए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया। गत चैम्पियन ज्वेरव ने युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में हार के बाद अम्पायर पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने मैच के बाद पहले तो चेयर अम्पायर के चेयर पर कई बार रैकेट से मारा और फिर अधिकारी को अपशब्द कहे। उन्हें उनके इस बर्ताव का खामियाजा भुगतना पड़ा। ज्वेरव ने मैच के बाद अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। लेकिन मैच के बाद एटीपी टूर्नामेंट के आयोजकों ने एकल स्पर्धा में दूसरे वरीय और गत चैम्पियन को बाहर कर दिया।