News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्ट्रेंड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट: पक्के किए भारत के पदक नई दिल्ली। बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन निखत जरीन (52 किलोग्राम) और नीतू (48 किलोग्राम) अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं। दूसरी तरफ सुमित और अनामिका पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए। निखत ने इंग्लैंड की चार्ली डाविजन पर और नीतू ने इटली की राब्रेटा बोनाटी पर दोनों खिलाड़ियों ने 5-0 से विजय हासिल की। इन दोनों खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने से भारत के टूर्नामेंट में तीन पदक हो जाएंगे। मंगलवार को नंदिनी (81+) ने देश के लिए पहला पदक पक्का किया था। उधर, भारतीय मुक्केबाजों सुमित कुंडू (75 किलोग्राम) और अनामिका (50 किलोग्राम) को अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। सुमित प्री क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैम्पियन यूक्रेन के अलेक्सांद्र खेजनियाक से 0-5 से हार गए। अनामिका अंतिम आठ मुकाबले में अल्जीरिया की रौमेसा बौलेम से 1-4 से हारकर बाहर हो गई। रूस ने यूक्रेन पर बृहस्पतिवार को हमला किया। इस बारे में भारतीय दल के एक सदस्य ने कहा, ‘फिलहाल सैन्य संघर्ष का असर यहां नहीं दिख रहा है। यूक्रेन के मुक्केबाज स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। वजन करवाने का कार्य सुबह पूरा कर लिया गया है।’