News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहित के पास कई मुकाम हासिल करने का मौका बुमराह और चहल के बीच दिखेगी रोमांचक जंग खेलपथ संवाद लखनऊ। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज गुरुवार से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद रोहित एंड कंपनी को इस सीरीज के लिए फेवरेट माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर 37 रन बना लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल के नाम पर दर्ज है। गुप्टिल ने 112 मैचों में 3,299 रन बनाए हैं। वहीं, रोहित 3,263 रन के साथ तीसरे स्थान पर आते हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली (3,296) का नाम आता है। रोहित अगर इस मुकाबले में 34 रन भी बना लेते हैं, तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (3,296) का नाम आता है। कोहली इस सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। ऐसे में हिटमैन के पास उन्हें पीछे छोड़ने का बढ़िया मौका रहेगा। सिक्सर किंग भी बन सकते हैं रोहित रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में 122 मैचों में 154 छक्के लगाए हैं। वह पहले मुकाबले में अगर 12 छक्के लगाने में सफल रहे, तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड भी फिलहाल कीवी ओपनर गुप्टिल (165) के नाम पर दर्ज है। रोहित शर्मा ने बतौर टी-20 कैप्टन 25 मैचों में 937 रन बनाए हैं। लखनऊ मैच में भारतीय कप्तान के बल्ले से अगर 63 रन देखने को मिले, तो वह बतौर कप्तान अपने 1 हजार रन पूरे कर लेंगे। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान 1,000 रन बनाने वाले रोहित दुनिया के 10वें और भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे। रोहित से पहले कोहली (1,570) और एमएस धोनी (1,112) का नाम आता है। चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अगर 4 विकेट ले लेते हैं, तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 50 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक जडेजा 55 मैचों में 25.72 की औसत के साथ 46 विकेट ले चुके हैं। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल (66) के नाम पर दर्ज हैं। पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक दूसरे से आगे निकलने की रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं मैच में अगर चहल 5 विकेट ले लेते हैं, तो ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे। इस फॉर्मेट में 250 विकेट लेने वाले वह भारत के चौथे गेंदबाज होंगे। उनसे पहले पीयूष चावला (270), आर. अश्विन (264) और अमित मिश्रा (262) का नाम आता है।