News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंदा ने एयरथिंग्स मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के 15वें और अंतिम दौर में रूस के व्लादीस्लाव अर्तमीव को हराया, लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाये। इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रारंभिक चरण के आखिरी दिन बाजी ड्रा खेली, जबकि अगली बाजी में वह हार गये। प्रगनानंदा ने आठवें दौर में विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को हराकर सनसनी फैला दी थी लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा जिससे वह आगे बढ़ने में नाकाम रहे। वह आखिर में 19 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों ने नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। केमर पर 32 चाल तक चली बाजी में जीत दर्ज करके इस भारतीय ग्रैंडमास्टर ने हालांकि अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया।