News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
73वीं स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता नयी दिल्ली। नंदिनी (81 किग्रा से अधिक) ने कजाकिस्तान की वेलेरिया एक्सेनोवा पर आसान जीत के साथ बुल्गारिया के सोफिया में चल रही 73वीं स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का पहला पदक भी पक्का किया। नंदिनी ने मुकाबले में शुरू से दबदबा बनाये रखा और रेफरी को तीसरे राउंड में इसे रोकना पड़ा। उनका अगला मुकाबला कजाकिस्तान की ही लज्जत कुंगेइबायेवा से होगा जो पूर्व विश्व चैम्पियन हैं। इस बीच युवा विश्व चैम्पियन अरुंधति चौधरी (70 किलोग्राम) और परवीन (63 किलोग्राम) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। अरुंधति ने जर्मनी की मेलिसा जेमिनी को 3-0 से, जबकि परवीन ने कजाकिस्तान की आइदा अबीकेयेवा को 5-0 से हराया। भारत को हालांकि तब निराशा भी हाथ लगी क्योंकि मीना रानी (60 किलोग्राम), अंजलि तुशीर (66 किलोग्राम), स्वीटी (75 किलोग्राम) और सचिन कुमार (80 किलोग्राम) अपने अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये। इस टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।