News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तुर्की के इस्तांबुल में वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज कल से खेलपथ संवाद सोनीपत। तुर्की के शहर इस्तांबुल में 24 से 27 फरवरी तक होने वाली वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में भाग लेने के लिए साई सोनीपत से ओलम्पियन बजरंग पूनिया समेत पहलवानों का दल बुधवार 23 फरवरी को रवाना हो रहा है। साई सोनीपत में फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन के पहलवानों का नेशनल कैंप लगा था। बजरंग पूनिया भी कैंप में अभ्यास कर रहे थे। इसके साथ ही बुल्गारिया के शहर सोफिया में मेडल जीतने के बाद ओलम्पियन रवि दहिया, दीपक पूनिया, गौरव बालियान, सुनील कुमार, सज्जन कुमार और कई अन्य पहलवान सोफिया से सीधे तुर्की पहुंचेंगे। इस प्रतियोगिता में देश के 13 पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल के पहलवान अमन, मंगल कादियान, रवि कुमार, रोहित, बजरंग पूनिया, विशाल कालीरमन, प्रीतम, गौरव बालियान, संदीप सिंह मान, दीपक पूनिया, विक्की, शिवराज कालूराम रक्षे और ग्रीको रोमन के सत्यव्रत कादियान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनके साथ कोच विनोद कुमार, विशाल राय और राजवीर भी तुर्की जाएंगे।