News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मौसम का मिजाज तय करेगा गेंदबाजों का खेल धर्मशाला। धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले दो टी-20 मैचों में खूब रन बरसेंगे। एचपीसीए ने मैचों के लिए दो पिच फाइनल कर दी हैं। 26 फरवरी को पहला मैच मैदान की पिच नंबर चार और दूसरा मुकाबला छह नंबर पर पिच पर होगा। अगर मौसम ने साथ दिया तो गेंदबाज भी मैच का रुख बदल सकते हैं। मौसम ठंडा रहा तो गेंदबाज भी स्विंग से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। स्टेडियम में तैयार की गई पिचें सपाट होने के बजाय उछाल भरी होंगी। इससे दोनों मुकाबलों में रनों की बरसात हो सकती है। इसके अलावा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के अभ्यास के लिए दो पिचें अलग से तैयार की गई हैं। सुनील चौहान, चीफ पिच क्यूरेटर, एचपीसीए का कहना है कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच 26-27 फरवरी को होने वाले टी-20 मैच को चार और छह नम्बर पिच पर करवाया जाएगा। ये पिचें उछाल भरी रहेंगी, जिससे बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। रात को अगर मौसम ठंडा रहता है तो तेज गेंदबाजों को काफी स्विंग मिलेगी। वहीं, धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए सस्ती टिकटें एक बार फिर बिकना शुरू हो गई हैं। महंगी टिकटें बेचने के चक्कर में बेवसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से सस्ती टिकटों को सेल आउट बताया जा रहा था। 750 रुपये की बिक्री वाले स्टैंडों को भी वेबसाइट से हटा दिया गया था, लेकिन सोमवार को एक बार फिर से सस्ती टिकटों को वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। निजी कंपनी ने ऑनलाइन माध्यम से टिकटों की बिक्री दो दिन पहले शुरू की थी। बताया जा रहा है कि सस्ती टिकटों के दो स्टैंडों को 12 घंटे के बाद ही ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल से हटा दिया गया था, जबकि इस दौरान 1000 और इससे अधिक की टिकटों को बिक्री के लिए रखा गया था। सोमवार को एक बार फिर सस्ती टिकटों की बिक्री दोनों स्टैंडों के लिए शुरू हुई। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि टिकटों की बिक्री का जिम्मा निजी कंपनी को सौंपा गया है, हो सकता है कि पहले महंगी टिकटों को बेचने के चलते सस्ती टिकटों की बिक्री को ऑनलाइन पोर्टल से हटाया गया हो।