News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
धर्मशाला में दोनों मैच के दौरान 50% दर्शकों को मिलेगा प्रवेश खेलपथ संवाद लखनऊ। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज का पहला मैच स्टेडियम में बिना दर्शकों की उपस्थिति के खेला जाएगा। यह मैच 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि धर्मशाला में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे और तीसरे टी-20 मैच में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। दरअसल, 23 फरवरी को यूपी में चौथे चरण के चुनाव हैं। इसी कारण से लखनऊ में होने वाले पहले टी-20 मैच में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री नहीं देने का फैसला किया गया है। मंगलवार को उत्तर-प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सचिव प्रदीप गुप्ता ने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से मिले निर्देश के अनुसार, 24 फरवरी को लखनऊ में प्रस्तावित मुकाबला बिना दर्शकों के होगा। धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को दूसरा और तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है। इनमें 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री की अनुमति दी गई है। इन मैचों के लिए शनिवार से टिकट बिक्री शुरू हो गई है। 750 रुपये वाली सभी टिकट एक ही दिन में बिक चुकी है। अब 1000 रुपए से ऊपर कीमत वाली टिकट ही बची हुई हैं। उनकी बिक्री पेटीएम पर चल रही है। टीम इंडिया सोमवार शाम को लखनऊ पहुंच गई। टीम को होटल हयात में ठहराया गया है। वहीं, श्रीलंका की टीम मंगलवार सुबह लखनऊ पहुचेगी। श्रीलंकाई टीम के ठहरने के लिए ताज होटल में इंतजाम किया गया है। भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम घोषित की है। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथ में है। वहीं, चरिथ असालांका को उपकप्तान बनाया गया हैं। श्रीलंकाई टीम में छह स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। विराट कोहली और ऋषभ पंत सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों को आराम दिया गया है। भारत दौरे पर श्रीलंका को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 लखनऊ और दूसरा और तीसरा टी-20 धर्मशाला में खेला जाना है। वहीं पहला टेस्ट मोहाली में 4 से 8 मार्च तक खेलना है, जबकि दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाना है।