News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगातार तीन हार के बाद जीते खेलपथ संवाद नई दिल्ली। एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें राउंड में भारत के आर. प्रज्ञानानंदा ने बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व चैम्पियन कार्लसन को हरा दिया। ऑनलाइन रैपिड चेस कॉम्पटीशन के इस मैच में 16 साल के प्रज्ञानानंदा ने शानदार खेल दिखाया और कार्लसन के खिलाफ पहली जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में कार्लसन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और अब वे पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। विश्व चैम्पियन कार्लसन के लिए इस टूर्नामेंट का पहला दिन बेहद खराब रहा था। इसके बाद दूसरे दिन उन्होंने शानदार वापसी की, लेकिन आर. प्रज्ञानानंदा से हार गए। प्रज्ञानानंदा इस टूर्नामेंट के सबसे छोटे खिलाड़ी हैं। एयरथिंग्स मास्टर्स के दूसरे दिन कार्लसन ने शानदार शुरुआत करते हुए लगातार तीन मैच जीते, लेकिन दिन के चौथे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लीग के आठवें राउंड में उन्होंने भारतीय ग्रैंडमास्टर के सामने कई गलतियां की और अंत में मैच भी हार गए। ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले तीन बार भिड़ चुके थे और तीनों बार कार्लसन जीते थे, लेकिन चौथे मैच में भारतीय खिलाड़ी को जीत हासिल हुई है। लीग के दूसरे दिन कार्लसन 11वें स्थान से उठकर पांचवें स्थान पर आ चुके हैं। वहीं जीत के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा कि मुझे लगता है कि आराम से जाकर सोने का समय है। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंदा लीग में 12वें स्थान पर हैं। उनके लिए शुरुआत सात राउंड कुछ खास नहीं रहे थे, लेकिन आठवें राउंड में कार्लसन को हराकर उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आने वाले मैचों में उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी वे बेहतर स्थिति में पहुंच सकेंगे। अब तक उन्होंने आठ मैचों में दो मैच जीते हैं, दो ड्रॉ कराए हैं और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल रूस के इयान पहले नंबर पर बने हुए हैं।