News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुजारा का शानदार प्रदर्शन अहमदाबाद। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के 24 घंटे से भी कम समय में चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में 83 गेंद में 91 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम फॉलोआन खेलने के बाद मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। सौराष्ट्र ने मैच के चौथे और अंतिम दिन दूसरी पारी में नौ विकेट पर 372 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया। जब मैच ड्रॉ घोषित किया गया तब सौराष्ट्र की बढ़त सिर्फ 48 रन की थी। अंतिम दिन का आकर्षण पुजारा की पारी रही। उन्होंने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का जड़ा। पुजारा ने विश्वराज जडेजा के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की जिसमें उनके साथी का योगदान सिर्फ 16 रन का रहा।