News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शनिवार को पारी और 276 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड टीम ने मुकाबला तीसरे दिन ही जीत लिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 95 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने 482 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी 111 रन पर ढेर हो गई। सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च के इसी मैदान पर 25 फरवरी से खेला जाएगा। पेसर टिम साउदी ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। मैट हेनरी ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच भी बने, उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। इतना ही नहीं, उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक भी जड़ा। वह 58 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। हेनरी निकोल्स के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन ही पहली पारी में 387 रन की बढ़त बना ली थी। निकोल्स ने अपने करियर का 8वां टेस्ट शतक लगाया। दूसरी पारी में भी मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 3 विकेट 34 रन तक गंवा दिए थे। तीसरे दिन भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और शुरुआती सेशन (जिसे बढ़ाया गया) में ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शेष 7 विकेट निकालकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तेंबा बावुमा ने बनाए, जिन्होंने 73 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 41 रन का योगदान दिया। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन ने 30 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के केवल 4 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़ा छू सके। साउदी और हेनरी के अलावा नील वैगनर ने 2 और काइल जैमीसन ने 1 विकेट लिया।