News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
कोविड प्रोटोकॉल का होगा पालन खेलपथ संवाद भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों के स्पेन के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के घरेलू मुकाबले 26 और 27 फरवरी को दर्शकों के बिना खेले जायेंगे। हॉकी इंडिया ने कहा कि मैच कलिंगा स्टेडियम पर होंगे और इन मैचों को टेलीविजन पर ही देखा जा सकता है। हॉकी इंडिया और एफआईएच ने इनका आयोजन दर्शकों के बिना कराने का फैसला किया है। भारतीय टीम इसके बाद 19 और 20 मार्च को अर्जेंटीना के खिलाफ खेलेगी। 2 और तीन अप्रैल को भारतीय महिला और पुरुष टीमें इंग्लैंड से खेलेंगी। महासंघ ने कहा कि मार्च के बाद होने वाले मैचों के लिये हालात की समीक्षा फरवरी के आखिर में की जायेगी। हॉकी इंडिया ने कहा कि इस इलाके में हॉकी इतनी लोकप्रिय है कि मैदान दर्शकों से भर जायेगा। आयोजकों का मानना है कि कोविड प्रोटाकॉल का पालन करते हुए इतने दर्शकों को संभालना आसान नहीं होगा।