News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पदार्पण टी-20 मुकाबले में बना मैन आफ द मैच जोधपुर। मां, मैंने पहले ही मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है..। राजस्थान के उभरते स्पिनर रवि बिश्नोई ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी मां को जब इस बात की जानकारी दी तो उनकी आंखें खुशी से भर आईं। मां के चेहरे पर मुस्कान थी तो पूरा परिवार रवि की सफलता पर खुशी से झूम रहा था। रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वह मैन ऑफ द मैच रहे। कोलकाता के क्रिकेट ग्राउंड में रवि की फिरकी का जादू चल रहा था और जोधपुर में परिवार टेलीविजन के सामने खड़ा होकर टकटकी लगाए हुए था। भारत वहां जीता, जश्न यहां मना। रवि ने पहला विकेट लिया तो मां तालियां बजाते हुए झूम उठीं। बहनें और भाई भी खुशी के मारे हूटिंग करते रहे। लास्ट बॉल से पहले तक मां टीवी के सामने हाथ जोड़े खड़ी रहीं। बेटे के लिए दुआएं मांगती नजर आईं। खेल के मैदान जैसा ही जोश और रोमांच रवि के घर पर भी था। मैच खत्म होने के बाद होटल जाते समय बस में बैठते ही रवि ने रात 12 बजे सबसे पहले अपनी मां को ही वीडियो कॉल किया। मां-बेटे ने अपनी-अपनी खुशी जाहिर की। रवि ने अपनी मां को कहा, 'बहुत खुश हूं, सोचा भी नहीं था कि पहले मैच में मैन ऑफ द मैच मिलेगा।' मां शिरवी देवी ने कहा कि बेटे की इस कामयाबी से वह बहुत खुश हूं। पिता मांगीलाल ने कहा कि खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकता। कोच प्रद्योत सिंह ने कहा कि इससे बड़ा और क्या अचीवमेंट हो सकता है? रवि बिश्नोई ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में डेब्यू किया। उन्होंने पहले ही मैच में अवॉर्ड जीत कर जोधपुर का सीना 56 इंच चौड़ा कर दिया। अपनी बर्थडे डेट व पिता की बर्थडे डेट को मिला कर अपनी जर्सी का नम्बर 56 सिलेक्ट किया था। यह नम्बर रवि के लिए लकी साबित हुआ। इस नम्बर की जर्सी के साथ वो पहले मुकाबले में उतरे और कमाल का प्रदर्शन किया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 20-20 सीरीज का पहला मुकाबला ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच में रवि ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 17 रन दिए और रोस्टन चैस व रॉवमेन पॉवेल जैसे हिटर्स को आउट किया। उसके प्रदर्शन के दम पर भारत ने टी 20 मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई आईपीएल 2022 में नई टीम लखनऊ फ्रेंचाइजी से खेलेंगे। रवि के लिए लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इससे पहले रवि बिश्नोई पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। 2018 में रवि ने राज्य संघ की ओर से हुए 5 मैचों में 15 विकेट लिए। इसके बाद नेशनल बोर्ड की ओर से हुए टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए, शतक बनाया, फिर भी अंडर-19 टीम के लिए नहीं चुने गए। इसके बावजूद वे निराश नहीं हुए और लगातार प्रैक्टिस से खुद को इम्प्रूव करते रहे। आईपीएल से उन्हें पहचान मिली और डेब्यू मैच में तो उन्होंने सबका दिल जीत लिया।