News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एक जुलाई से होगा महिला हॉकी विश्व कप नई दिल्ली। एक जुलाई से स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल बी में रखा गया है। भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है। भारतीय टीम ने हाल ही में मस्कट में एशिया कप में तीसरे स्थान पर रहकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। भारतीय टीम पिछले विश्व कप में पहली बार शीर्ष आठ में रही थी। नीदरलैंड ग्रुप ए में जर्मनी, आयरलैंड और चिली के साथ है, जबकि पूल सी में मेजबान स्पेन, अर्जेंटीना, कोरिया और कनाडा हैं। ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारतीय गोलकीपर सविता पूनिया ने कहा- यह कठिन पूल है क्योंकि विश्व रैंकिंग में इंग्लैंड (तीसरे नंबर पर) और न्यूजीलैंड (आठवें नंबर पर) हमसे ऊपर है और चीन कभी भी उलटफेर कर सकता है। सविता ने कहा- एक टीम के रूप में हमारा फोकस हमेशा से अपने प्रदर्शन पर रहा है, विरोधी की क्षमता पर नहीं। अब चूंकि हमें पता चल गया है कि पूल चरण में किनसे खेलना है तो हम उसके अनुसार तैयारी कर सकते हैं।