News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एएफआई ने की भारतीय टीम की घोषणा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। प्रतिभाशाली 20 वर्षीय रेस वॉकर सूरज पंवार, मुनिता प्रजापति, रामबाबू, प्रियंका गोस्वामी मार्च में ओमान की राजधानी मस्कट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग में अपना दमखम दिखाएंगे। भारतीय एथलेटिक्स संघ ने यह जानकारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।
एएफआई चयनकर्ताओं ने मस्कट में होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए 11 सदस्यीय टीम का चयन किया है। भारतीय रेस वॉकर मस्कट में विश्व रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व कर अपनी काबिलियत का परिचय देंगे। सूरज पंवार ने पिछले साल नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में शिरकत किया था लेकिन सूरज और मुनिता को पहली बार वैश्विक 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।
एएफआई के अध्यक्ष आदिल जे. सुमरीवाला ने कहा, "इस साल के अंत में हांग्जो में होने वाले एशियाई खेलों के साथ, इन प्रतिभाशाली युवाओं को मस्कट में अपार अनुभव मिलेगा।" "हम एशियाई खेलों में बहुत प्रतिस्पर्धी होने के लिए रेस वॉकिंग दस्ते की तलाश कर रहे हैं और मस्कट में होने वाली विश्वस्तरीय प्रतियोगिता हमारे रेस वॉकरों को काफी मदद करेगी।"
भारत के दो अण्डर-20 वॉकर अमित खत्री (हरियाणा) और रेशमा पटेल (उत्तराखंड) 4 मार्च को 10 किलोमीटर रेस वॉक में अभियान की शुरुआत करेंगे, इससे पहले भावना जाट (राजस्थान), नेशनल ओपन 20 किलोमीटर की रजत पदक विजेता, रवीना (हरियाणा) और मुनिता प्रजापति (उत्तर प्रदेश) महिलाओं की 20 किलोमीटर स्पर्धा में दमखम दिखाएंगे।
अगले दिन नेशनल ओपन 50 किलोमीटर उप-विजेता रामबाबू (उत्तर प्रदेश) पुरुषों की 35 किलोमीटर रेस वॉक में चंदन सिंह (उत्तराखंड) और एकनाथ संभाजी (महाराष्ट्र) के साथ दमखम दिखाएंगे। नेशनल ओपन 20 किलोमीटर चैम्पियन प्रियंका गोस्वामी (उत्तर प्रदेश) को महिलाओं की 35 किलोमीटर रेस वॉक में उतारा जाएगा। इसी तरह नेशनल ओपन 20 किलोमीटर चैम्पियन संदीप कुमार (हरियाणा) और सूरज पंवार (उत्तराखंड) अपनी चुनौती पेश करेंगे।
चयनित भारतीय रेस वॉकरः पुरुष 35 किलोमीटर रामबाबू, चंदन सिंह और एकनाथ संभाजी, पुरुष 20 किलोमीटर संदीप कुमार और सूरज पंवार। अण्डर-20 पुरुष 10 किलोमीटर अमित खत्री। महिला 35 किलोमीटर प्रियंका गोस्वामी, 20 किलोमीटर भावना जाट, रवीना और मुनिता प्रजापति। अण्डर-20 महिला 10 किलोमीटर रेशमा पटेल।