News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास पंत को मिली उपकप्तानी कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब टी-20 की जंग शुरू होगी। बुधवार से दोनों टीमें कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलेंगी। भारतीय टीम वनडे सीरीज की लय बरकरार रखते हुए जीत के शुरुआत करना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे का पहला मैच जीतने की कोशिश करेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की निगाहें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों और रणनीति को परखने की होगी। यही कारण है कि भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को कोलकाता में जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से जारी तस्वीरों में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल समेत सभी खिलाड़ियों अभ्यास सत्र में दिखे। खिलाड़ियो ने सीरीज से पहले खुद को परिस्थितियों के हिसाब से ढालने की कोशिश की। इस बीच बीसीसीआई ने देर शाम सीरीज के लिए उपकप्तान के नाम का भी खुलासा कर दिया। केएल राहुल के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने की वजह से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है। यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत रणनीति बनाने में अपने कप्तान रोहित शर्मा का साथ देंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16 फरवरी से कोलकाता में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ़ कर चुकी है। भारतीय टी-20 स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव