News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शीतकालीन ओलम्पिक बीजिंग। शीतकालीन ओलम्पिक से पहले डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बावजूद रूस की टीनएजर कामिला वालिएवा खेलों में महिलाओं की फिगर स्केटिंग स्पर्धा में भाग ले सकेगी। खेल पंचाट ने सोमवार को जारी व्यवस्था में कहा कि 15 वर्ष की वालिएवा को पूरी जांच के बिना अस्थायी तौर पर निलम्बित करने की जरूरत नहीं है। पंचाट ने उसके पक्ष में फैसला इसलिये दिया क्योंकि वह अवयस्क है या ‘सुरक्षित व्यक्ति’ है और उसके लिये नियम वयस्क खिलाड़ियों से अलग होंगे। सीएएस के महानिदेशक मथियू रीब ने कहा, ‘पैनल का मानना है कि इस खिलाड़ी को ओलंपिक में भाग लेने से रोकने पर उसे अपूरणीय क्षति होगी।’ रूस के स्केटरों का लक्ष्य अब महिलाओं की फिगर स्केटिंग स्पर्धा में क्लीन स्वीप करने का होगा।