News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईसीसी पुरस्कार दुबई। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंडर-19 विश्व कप स्टार और हमवतन डेवाल्ड ब्रेविस तथा बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन को पछाड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का जनवरी महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर पुरस्कार जीता। महिला पुरस्कार इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने जीता जिन्होंने श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू और वेस्टइंडीज की स्टार डिएंडरा डोटिन को पछाड़ा। पीटरसन ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 0-1 से पिछड़ने के बावजूद तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की 2-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। नाइट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में एकमात्र एशेज टेस्ट में इंगलैंड की कप्तानी की और मैच में शीर्ष स्कोरर रहीं। नाइट की नाबाद 168 रन की पारी महिला टेस्ट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।