News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फिर भी इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे, जानें क्यों? नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में बड़ा दांव लगाया है। नीलामी के दूसरे दिन मुंबई ने चोटिल और अनफिट आर्चर को भारी भरकम राशि के साथ अपनी टीम में जोड़ा। पांच बार की चैम्पियन मुंबई ने आर्चर को उनकी दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के बदले चार गुना अधिक कीमत यानी आठ करोड़ रुपये में खऱीदा। आर्चर इस सीजन में आईपीएल में नहीं खेलेंगे लेकिन उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए तीन टीमों के बीच होड़ लगी। इसमें सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई लेकिन इसके बाद मुंबई और हैदराबाद भी इसमें कूद गए। हालांकि अंत में मुंबई की टीम ने आठ करोड़ की राशि खर्च कर उन्हें अपनी टीम में जोड़ लिया। बता दें कि आर्चर 2018 से 2021 तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे और टीम के मुख्य गेंदबाज थे। तब उन्हें 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। लेकिन इस बार की नीलामी से पहले उन्हें राजस्थान ने रिलीज़ कर दिया। 26 वर्षीय तेज गेंदबाज आर्चर ने आईपीएल के 15वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दिया था। 1214 खिलाड़ियों की पहली सूची में आर्चर का नाम गायब था। पहले उन्होंने नीलामी से दूर रहने का फैसला किया था, लेकिन बाद में यू-टर्न लेते हुए दूसरी सूची में अपना नाम डाल दिया। आर्चर मामले पर बीसीसीआई ने क्या कहा? बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों से कहा है कि आर्चर का इस साल आईपीएल में खेलना मुश्किल है। उनका नाम नीलामी में इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे 2023 और 2024 सीजन में खेलेंगे। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 44 नए खिलाड़ियों की सूची देते हुए लिखा, "ईसीबी ने 2023 और 2024 में आर्चर की संभावित भागीदारी को देखते हुए उनका नाम भेजा है। चोट के कारण उनके आईपीएल 2022 में भाग लेने की संभावना नहीं है।"