News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल और आलराउंडर अक्षर पटेल चोट लगने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 फरवरी से कोलकाता में होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ फरवरी को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान फील्डिंग करते समय घायल हो गये थे। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है, जबकि अक्षर अभी तक पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं। बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि राहुल के बायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है, जबकि अक्षर हाल में कोविड-19 से उबरने के बाद अपने ‘रिहैबिलिटेशन’ के अंतिम चरण में हैं। वे अब अपनी चोटों से उबरने के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे।