News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हैदराबाद। मैसूर की किशोरी प्रणवी उर्स ने पिछले 13 महीनों का इंतजार समाप्त करते हुए शुक्रवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर के पहले चरण का खिताब अपने नाम किया। कलाई की चोट से उबरकर वापसी करने वाली 18 वर्षीय प्रणवी ने गौरिका बिश्नोई के खिलाफ पहले प्लेऑफ होल में बर्डी बनायी और जीत दर्ज की। गौरिका ने पहले दो दिन तक बढ़त बनाये रखी थी लेकिन प्रणवी ने आखिर में उन्हें खिताब से वंचित कर दिया। प्रणवी और गौरिका दोनों ने समान पांच अंडर 211 का स्कोर बनाया था जिसके बाद प्लेऑफ का सहारा लिया गया। प्लेऑफ में प्रणवी ने बर्डी बनायी जबकि गौरिका पार स्कोर ही बना सकी। एमेच्योर स्नेहा सिंह दो अंडर 214 के कुल स्कोर के साथ तीसरे जबकि जाह्नवी बख्शी एक अंडर 215 का स्कोर बनाकर चौथे स्थान पर रही।