News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
माइनेनी बेंगलुरू ओपन चैलेंजर से बाहर नई दिल्ली। भारत के अर्जुन काधे बेंगलुरू ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने में कामयाब रहे। लेकिन साकेत माइनेनी पहले दौर में हार के साथ इस एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में क्वालीफाइंग स्पर्धा में जगह बनाने वाले कांधे ने सोमवार को आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर एर्लर को सीधे सेट में 6-3, 6-4 से हराया। मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में काधे का सामना तुर्की के पांचवें वरीय अल्तुग सेलिकबिलेक से होगा। डेनमार्क के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए रिजर्व सदस्य के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले माइनेनी को पुरुष एकल के पहले दौर में इटली के जियान मार्को मोरोनी के खिलाफ 1-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। शशि कुमार मुकुंद हालांकि क्वालीफायर की बाधा पार करने में विफल रहे। उन्हें पहले दौर में क्रोएशिया के तीसरे वरीय बोर्ना गोजो के खिलाफ 3-6, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। प्रजनेश गुणेश्वरन और रामकुमार रामनाथन पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को क्रमश: मथियास बोर्ग और मैक्स पुर्सेल के खिलाफ करेंगे। ऋषी रेड्डी और एसडी प्रज्जवल देव को मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया है। युकी भांबरी और दिविज शरण युगल में टीम के रूप में उतरेंगे। काधे और आदिल कल्याणपुर को युगल में वाइल्ड कार्ड दिया गया है।