News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ट्रेनिंग सेशन में कोच द्रविड़ ने की गेंदबाजी अहमदाबाद। वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की। अब टीम इंडिया को बुधवार को दूसरा वनडे खेलना है। इसके लिए टीम ने तैयारी शुरू भी कर दी है। सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग सेशन में जमकर पसीना बहाया। इसी के साथ केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी भी टीम के साथ जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी टीम में तो थे, लेकिन क्वारैंटाइन थे। अब यह अगला वनडे खेलने को तैयार हैं। इसके अलावा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने ट्रेनिंग सेशन में स्पिन गेंदबाजी भी की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनकी तस्वीर भी शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- अनिल कुंबले द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ पारी में 10 विकेट लेने की 23वीं सालगिरह मनाते द्रविड़। कुंबले ने 23 साल पहले, यानि सात फरवरी, 1999 को पारी में 10 विकेट लिए थे। अब तक विश्व क्रिकेट में सिर्फ तीन ही गेंदबाजों ने ऐसा किया है। कुंबले से पहले ऐसा इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में किया था। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 2021 में भारत के खिलाफ मुंबई में पारी में 10 विकेट लिए थे। वहीं, उपकप्तान केएल राहुल की वापसी से कप्तान रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को यह सोचना है कि राहुल को किस पोजिशन पर खिलाना है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर राहुल बतौर ओपनर फेल रहे थे। ऐसे में उन्हें चौथे नंबर पर आजमाया जा सकता है। वहीं, मयंक अग्रवाल रोहित के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में ईशान किशन और दीपक हूडा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। अगर राहुल ओपनिंग उतरते हैं, तो मयंक को बाहर बैठना होगा। इसके बाद टीम मैनेजमेंट को यह सोचना होगा कि हूडा और ईशान में से किसे मौका दिया जाए। हालांकि, हूडा स्पिनर हैं, इसलिए उन्हें तरजीह दी जा सकती है। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोरोना होने के बाद से अब तक आइसोलेशन से बाहर नहीं आए हैं। वहीं, ऋतुराज भी आइसोलेशन में ही हैं। विराट कोहली, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार का खेलना तय है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाजी में बदलाव किए जा सकते हैं। शार्दुल की जगह दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच 11 फरवरी को खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी। सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। यह सीरीज दर्शकों के बिना खेली जा रही है।