News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वेस्टइंडीज के खिलाफ चार विकेट लिए अहमदाबाद। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे चहल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने पुराने रंग में दिखे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहली ही ओवर में निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड का शिकार किया। इसके बाद भी उन्होंने मेहमान टीम के खिलाड़ियों को अपनी फिरकी पर नचाया। चहल ने मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा को एक इंटरव्यू दिया और इस दौरान अपनी रणनीति का खुलासा किया। चहल का मानना है कि रोहित शर्मा की सलाह को अमल करने के कारण ही उन्हें इस मैच में फायदा हुआ। रोहित के कहने पर चहल ने विंडीज के विस्फोटक बल्लेबाजों के लिए ज्यादा से ज्यादा गुगली डाली। बीसीसीआई डॉट टीवी पर रोहित शर्मा और युजवेद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में चहल ने कहा, ‘‘हमने मैच से पहले बात की थी। मैच से पहले आपने जो बात कही, उसकी कमी मुझे दक्षिण अफ्रीका में महसूस हुई थी। मैंने वहां ज्यादा गुगली नहीं फेंकी, इसलिए यह मेरे दिमाग में था। वेस्टइंडीज के बड़े शॉट खेलने वाले खिलाड़ियों ने जब खुल कर खेलना शुरू किया तो आप ने मुझे कहा था कि मैं जितना अधिक गुगली करूंगा मेरा लेग स्पिन उतना प्रभावी होगा। मैंने नेट सत्र में आपके खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी की थी और लगा कि इससे फायदा होगा।’’ चहल ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय टीम में नहीं थे, तो उन्होंने अपने गेंदबाजी कोण बदलने पर काम किया। 31 वर्षीय चहल ने कहा, ‘‘मैंने अपने नजरिये में बदलाव किया, यहां की विकेट धीमी है। जब मैं टीम में नहीं था तो मैंने सोचा कि क्या सुधार किया जा सकता है। मैंने अन्य गेंदबाजों को देखा, जो इन विकेटों पर गेंदबाजी करने के लिए ‘साइड-आर्म’ अपनाते है। मैंने देखा कि जब मैं नेट पर गेंदबाजी करता हूं, तो गेंद तेजी से निकलती और कलाई की जरूरत होती है।’’ हरियाणा के इस गेंदबाज ने रविवार को निकोलस पूरन को आउट कर एकदिवसीय में 100 विकेट पूरे किए। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि हासिल करना अच्छा अहसास है (100 वनडे विकेट लेना)। मेरे पांच साल के करियर में उतार-चढ़ाव आए लेकिन यह अच्छा अहसास है कि आप किसी भी प्रारूप में 100 विकेट लेते हैं, जो बड़ी बात है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इतनी जल्दी हो जाएगा।’’