News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंडर-19 टीम के सात खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में लगी कोरोना वैक्सीन नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने वाली यश ढुल की टीम को एक नहीं कई तरह की बाधाओं से गुजरना पड़ा। टीम में शामिल 18 साल से कम उम्र के कई क्रिकेटरों का टीकाकरण नहीं हुआ था। वेस्टइंडीज पहुंचते ही एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने इस पर आपत्ति जता दी और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। टीम मैनेजर ने घटना की सूचना बीसीसीआई को दी। इसके बाद बोर्ड ने आईसीसी से बात की। आईसीसी के हस्तक्षेप के बाद इन क्रिकेटरों को एयरपोर्ट से रवाना किया गया। बाद में इन सभी क्रिकेटरों का वेस्टइंडीज में टीकाकरण किया गया। वेस्टइंडीज पहुंचते ही कोरोना का भूत अंडर-19 क्रिकेटरों के पीछे पड़ गया था। टीम में दिनेश बाना, गर्व सांगवान, निशांत सिंधू, आराध्य यादव, अंगक्रिश रघुवंशी, शेख राशिद, रवि कुमार ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी उम्र 18 के आसपास या फिर इससे कम है। पूरी टीम वेस्टइंडीज जाने से पहले एशिया कप में खेलने में व्यस्त थी, जिसके चलते कई क्रिकेटरों का टीकाकरण नहीं हो सका था। लेकिन वेस्टइंडीज में इस पर आपत्ति जताने के बाद बचे हुए क्रिकेटरों का टीकाकरण किया गया। सूत्रों के मुताबिक वेस्टइंडीज में सात क्रिकेटरों का टीकाकरण किया। सभी को सिंगल डोज दी गई। टीम टीकाकरण की बाधा से निपटी ही थी कि उसके बाद कप्तान यश ढुल समेत कई सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए, लेकिन इन क्रिकेटरों ने मैदान से बाहर हर चुनौती से बखूबी निपटते हुए विश्व कप को अपने नाम किया।