News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए वेस्टइंडीज के कप्तान अहमदाबाद। विराट कोहली से भले ही वनडे टीम की कप्तानी ले ली गई हो, लेकिन उनके अंदर का लीडर, उनकी गेम की समझ अब भी ही टीम के काम आ रही है। उन्होंने रोहित को फील्डिंग सेट करने में मदद करने के साथ ही गेंदबाजों को भी सलाह दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड के खिलाफ किस तरह बॉलिंग करना चाहिए, इसको लेकर युजवेंद्र चहल को सलाह दी। कोहली ने चहल को उलटी वाली गेंद डालने की सलाह दी। मतलब विराट कोहली ने कहा कि पोलार्ड को वो गुगली गेंद डाले।कोहली के सुझाव पर चहल ने वैसी ही गेंदबाजी की और उन्हें पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। दरअसल पोलार्ड 19.3 ओवर में निकोलस पूरन के आउट होने पर बल्लेबाजी करने उतरे, उस सयम टीम के 4 खिलाड़ी 71 रन पर ही पवेलियन जा चुके थे। टीम मुश्किल में थी। पोलार्ड के कंधों पर ही वेस्टइंडीज की पारी को संभालने की जिम्मेदारी थी। वहीं टीम इंडिया पोलार्ड का विकेट लेकर वेस्टइंडीज पर दबाव बना सकती थी। पोलार्ड ने जैसे ही गार्ड लिया, उसी दौरान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को उलटी वाली गेंद डालने की सलाह दी। कोहली ने कहा कि पोलार्ड को वो गुगली गेंद डालें। चहल ने वैसा ही किया और पोलार्ड पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली और चहल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस पूर्व कप्तान को सलाम कर रहे हैं। चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके नाम निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड के अलावा फैबियन एलेन और अल्जारी जोसफ के विकेट लिए। चहल ने मैच के बाद बताया, 'मेरी मैच से पहले रोहित और विराट से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि इस पिच पर गेंद की तेजी अहम रहेगी। मैं सोच रहा था कि अगर तेज गति की गेंद भी टर्न हो रही हैं तो यही करते रहना है। धीमी गेंद एक वैरिएशन के तौर पर इस्तेमाल की।' उन्होंने आगे कहा कि पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। वॉशिंगटन सुंदर की गेंदों को देख लग गया था कि गेंद पिच पर फंस कर जा रही है। इसके अलावा मैंने साउथ अफ्रीका दौरे पर किए गए गेंदबाजी का वीडियो भी देखा था, जो गलतियां वहां पर मैंने की थीं, उन पर काम किया। भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 177 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 28वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 32 और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए। इशान किशन ने 29 रनों की पारी खेली।