News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विराट कोहली के खराब शॉट पर उठे सवाल नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली आते ही 2 गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े, लेकिन उसके बाद अलजारी जोसफ की गेंद पर आउट हो गए। विराट ने गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन वह गेंद पर काबू नहीं रख पाए और कैच दे बैठे। कोहली जैसे आउट हुए इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने विराट की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए हैं। आकाश ने तो यहां तक कह दिया कि उनका दिमाग सही फ्रेम में नहीं हैं। आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, '4 गेंदों पर कोहली का आउट हो जाना थोड़ा हैरान करने वाला रहा। चार गेंदों की पारी में आप तकनीक को लेकर कुछ नहीं कह सकते। काबिलियत पर तो सवाल है ही नहीं तो ऐसे में देखना होगा कि चूक कहां हो रही है। हमने कोहली को साउथ अफ्रीका में भी देखा था। वो वहां रन तो बना रहे थे पर उनका पुराना अंदाज कहीं गुम हो गया था। उनको खेलता देखकर मजा नहीं आता था।' आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि जिस तरह से कोहली आउट हुए वो काफी चौंकाने वाला रहा। वह कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में दिखे। विराट से बेहतर पिच और हालात को कोई नहीं पढ़ सकता। क्योंकि ऐसा नहीं होता तो उन्होंने इतने सारे रन नहीं बनाए होते, लेकिन यहां वो चूक गए। वो जिस तरह के शॉट खेलकर आउट हुए वो उनकी इमेज से मेल नहीं खाते। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन पारियों में 116 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइकर रेट 76.32 का रहा था। विराट के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में आया था। वहीं, पिछले कुछ दिनों में इस खिलाड़ी से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी भी चली गई है।