News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
2003 में किया था राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदार्पण खेलपथ संवाद नई दिल्ली। आरएसीआर कैस्ट्रोल पावर1 अल्टीमेट के अनुभवी रजनी कृष्णन ने नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के 41 वर्षीय कृष्णन हालांकि एक दुर्घटना के बाद तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन वह पांचवें और अंतिम दौर के समाप्ति के दिन अपना 10वां राष्ट्रीय खिताब और एक दशक में अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहे। कृष्णन, जिन्होंने 2003 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पदार्पण किया था, 183 अंकों और छह जीत के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर रहे, इसके बाद अनीश (164) और राहिल (156) का स्थान रहा। नोविस (स्टॉक 165 सीसी) श्रेणी में 19 वर्षीय चेन्नई के कॉलेजियन एल्विन सुंदर (एएस मोटरस्पोर्ट्स) ने राष्ट्रीय खिताब जीता। वह हालांकि ऑलविन जेवियर (स्पार्क्स रेसिंग) के बाद दूसरे स्थान पर रहे बावजूद इसके वह अपना तीसरा खिताब जीतने में कामयाब रहे। लड़कियों की श्रेणी में, चेन्नई की रहने वाली रेहाना बी (आरएसीआर कैस्ट्रॉल पावर1 अल्टीमेट) ने चोट की वजह से एक साल बाद वापसी करते हुए लगातार पांचवीं रेस जीती। उसने चौथे राउंड के बाद ही खिताब पर कब्जा जमा लिया था। जगन कुमार (टीवीएस रेसिंग) ने प्रो-स्टॉक 165सीसी वर्ग में तीसरे स्थान पर रहने के बाद शुक्रवार को अपने 10वें राष्ट्रीय खिताब पर कब्जा किया।