News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
16 साल बाद रिकॉर्ड नौवीं बार बनी चैम्पियन खेलपथ संवाद नवी मुम्बई। चीन ने कोरियाई फुटबॉल टीम को नाटकीय अंदाज में हराते हुए एएफसी महिला एशियाई कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में आठ बार की चैंपियन चीन ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी की और 16 साल बाद एक बार फिर से खिताब पर अपना कब्जा जमाया। चीन की मैच में हाफ टाइम तक 0-2 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद पूर्व चैम्पियन ने जोरदार वापसी की और 3-2 से मुकाबला जीतकर रिकॉर्ड नौवीं बार ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। कोरिया की तरफ से सबसे पहले चो यूरी ने 27वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके बाद जी सो-यून ने दूसरा गोल दागकर कोरिया को मजबूत बढ़त दिला दी। हालाँकि इसके बाद चीन ने जोरदार वापसी की और सबसे पहले तांग जियालि ने 68वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। चार मिनट बाद ही झांग लिनयान ने 72वें मिनट में दूसरा गोल कर टीम को बराबरी पर खड़ा किया। इसके बाद अतिरिक्त समय में 93वें मिनट में तीसरा गोल कर चीन ने विजयी बढ़त ले ली। इससे पहले चीन ने सेमीफाइनल में जापान को एक रोमांचक मैच में पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया था।