News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारतीय मैदानों पर सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं 6,976 रन नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले वनडे मैच में अगर 6 रन बना लेते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 33 साल का ये शानदार बल्लेबाज भारत की धरती पर 5 हजार रन बनाने वाला सिर्फ दूसरा बल्लेबाज बन जाएगा। उनसे पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ही बस ये कारनामा कर पाए हैं। तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर 164 मैच की 160 पारियों में 6,976 रन बनाए हैं। सचिन ने भारतीय सरजमीं पर 5 हजार रन बनाने के लिए 121 पारी लिए थे। वहीं, विराट कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ये कारनामा कर लेते हैं तो वो सिर्फ 96 पारीयों में 5 हजार रन पूरे कर लेंगे और तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली ने अब तक भारतीय सरजमीं पर 98 मैच खेले हैं और इसकी 95 पारियों में 4,994 रन बनाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर भी विराट कोहली ने तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड तोड़ा था। सीरीज के पहले वनडे में 9वां रन बनाते ही वह भारत से बाहर प्रतिद्वंद्वी टीमों के घर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए थे। इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने भारत के बाहर विपक्षी टीमों के घर में 147 वनडे मैचों में कुल 5,065 रन बनाए थे। विराट पहले वनडे में यही नहीं थमे थे। उन्होंने जब पारी का 27वां रन पूरा किया था तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे। विराट ने सौरव गांगुली (1,313) और राहुल द्रविड़ (1,309) को पीछे छोड़ा था। पहले पायदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (2,001) का नाम आता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में यह पहला मौका होगा जब विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी थी। इससे पहले उनको वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था। वहीं, कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप की कप्तानी वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दी थी। कप्तानी को लेकर रोहित शर्मा और कोहली के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई थीं। अब देखना होगा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा रहता है।