News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में यश को लेनी होगी जवाबदेही नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप में बुधवार को वेस्टइंडीज में खेले गए सेमीफाइनल में भारत के लिए शतकीय पारी में खेलने वाले कप्तान यश धुल के कोच प्रदीप कोचर ने कहा है कि भारत को 5वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतना है, तो फाइनल में यश को जोरदार पारी खेलनी होगी। उन्होंने कहा कि यश ने सेमीफाइनल में नंबर 4 पर आकर जिम्मेदारी वाली पारी खेली। उनसे इस तरह की पारी की उम्मीद की जा सकती है। मुझे उम्मीद है कि 5वीं बार खिताब जिताने में यश अहम रोल निभा सकते हैं। कोचर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले भी यश ने लीग मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टीम को संकट से उबारा था। उन्हें फाइनल में अपना परफार्मेंस जारी रखना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया के दो विकेट 13 ओवर में 37 रन पर ही गिर गए थे। ओपनर अंग्रकिश रघुवंशी 6 रन और हरनूर सिंह 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान धुल और रशीद के ऊपर थी। दोनों के बीच 198 गेंदों पर 204 रन की साझेदारी हुई। धुल ने अपने 110 रन की पारी में 110 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्के जड़े। वहीं रशीद ने 108 गेंदों पर 94 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ धुल ने 100 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 82 रन की पारी खेली थी। उस मैच में भी बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम के 11 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यश धुलऔर शेख रशीद (31) ने तीसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला था। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 45 रन से हराया था। क्लब स्तर से ही लेते हैं जिम्मेदारी धुल के कोच ने कहा कि यश क्लब स्तर से ही जिम्मदारी लेते रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनकी यश से दो बार बात हुई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने यश से कहा था कि टीम को आगे तक लेकर जाना है तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और नंबर 4 पर आकर निचले क्रम के बल्लेबाजों से प्रेशर कम करना होगा। तभी वह टीम को अपनी कप्तानी में खिताब दिला सकते हैं। उन्होंने कहा कि धुल का भविष्य उज्जवल है। अगर वह मेहनत करते हैं तो आगे आने वाले समय में वह टीम इंडिया में भी जगह बना सकते हैं। हालांकि, अभी विराट कोहली या किसी अन्य क्रिकेटर के साथ धुल की तुलना करना जल्दबाजी होगी। कोचर ने कहा, 'अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद को धुल रणजी में मौका देने का सही समय है। यही नहीं मुझे भरोसा है कि यश को IPLकी भी कोई फेंचाइजी अवश्य खरीदेगी।'