News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दो दिन पहले हुए थे कोरोना के शिकार नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना की चपेट में आने के बाद बीसीसीआई की स्वास्थ्य टीम की देखरेख में आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। हालांकि उनके संक्रमित होने की वजह से मयंक अग्रवाल को स्क्वॉड में जगह दी गई है। ऐसे में धवन का पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। 36 वर्षीय अनुभवी क्रिकेटर ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए प्रशंसकों का आभार जताया है। धवन ने अपनी हेल्थ के लिए शुभकामनाएं भेजने वाले फैंस को शुक्रिया कहा है। उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी तबीयत की जानकारी दी और लिखा, "आप सभी का शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। धवन बुधवार को महामारी कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। उनके अलावा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी (स्टैंड बाई खिलाड़ी) सहित 7 सदस्य (सहयोगी स्टाफ सहित) वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा था कि मयंक अग्रवाल को वनडे टीम से जोड़ा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने बयान में बताया था कि 3 खिलाड़ी सहित 7 सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद मयंक अग्रवाल को वनडे टीम से जोड़ा गया है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी। सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटीन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।