News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
60 मीटर इंडोर स्पर्धा 6.49 सेकंड के समय के साथ जीती न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे तेज धावक अमेरिका के क्रिश्चियन कोलमैन ने 18 माह के प्रतिबंध के बाद जीत के साथ वापसी की। सौ मीटर दौड़ के विश्व चैम्पियन कोलमैन ने मिलरोज खेलों में 60 मीटर इंडोर स्पर्धा 6.49 सेकंड के समय के साथ जीती। ट्रेवॉन ब्रोमेल (6.50 सेकंड) दूसरे और रोनी बेकर (6.54 सेकंड) दूसरे स्थान पर रहे। दो सौ मीटर के विश्व चैम्पियन नोल्ह एल (6.62 सेकंड) चौथे स्थान रहे। तीन बार अपना ठिकाना बताने में असमर्थ रहने के कारण 25 वर्षीय कोलमैन पर दो साल का प्रतिबंध लगा था। इसके बाद खेल पंचाट न्यायालय ने उनकी सजा घटाकर 18 माह कर दी थी। कोलमैन ने दोहा में सितंबर 2019 में 100 मीटर दौड़ का विश्व खिताब जीतने के बाद इस वर्ग की किसी भी दौड़ में चुनौती पेश नहीं की है। प्रतिबंध के चलते वह टोक्यो ओलंपिक में भी भाग नहीं ले सके थे।