News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एनईसी नोविस फॉल्ट एंड आउट प्रतियोगिता में हुए विजेता खेलपथ संवाद मुम्बई। लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन पाटिल ने अमेच्योर राइडर्स राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिप की ‘एनईसी नोविस फॉल्ट एंड आउट’ प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। टूर्नामेंट का आयोजन भारतीय घुड़सवारी महासंघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। व्लादिमीर (घोड़े का नाम) की सवारी करते हुए 61वीं कैवेलरी के पाटिल ने शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने 75 सेकंड में अपना चरण पूरा करते हुए 22 अंक हासिल किए। इसमें दूसरा और तीसरा स्थान मेजर कुणाल मलिक और शौर्य राय ने अपने घोड़े क्रमश: क्रिस्पिन 14 और स्कॉच की सवारी करते हुए हासिल किए। दोनों घुड़सवारों ने 20-20 अंक हासिल किए लेकिन मलिक अपना खेल पूरा करने में 74 सेकंड लिए जबकि राय ने 78 सेकंड का समय लिया। दूसरी प्रतियोगिता ‘ग्रेड तीन फॉल्ट एंड आउट’ में धृति वाधवा ने पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कॉनर नाम के घोड़े की सवारी करते हुए 78 सेकंड में अपना चरण पूरा किया और 20 अंक बनाए। इसमें दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश: नितिन गुप्ता और कृष अग्रवाल ने हासिल किया।