News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साथियान के साथ मिश्रित युगल में रचा इतिहास नई दिल्ली। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा पहली बार महिला एकल विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) की नवीनतम रैंकिंग में उन्हें छह स्थान का फायदा हुआ है। पुरुष एकल रैंकिंग में जी. साथियान एक पायदान ऊपर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि शरत कमल दो पायदान नीचे 34वें स्थान पर खिसक गए हैं। मिश्रित युगल रैंकिंग में मनिका और साथियान की जोड़ी अब 11वें स्थान पर काबिज हो गई है। यह किसी भारतीय मिश्रित जोड़ी द्वारा हासिल की गई अब तक की सर्वोच्च विश्व रैंकिंग है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई टूर्नामेंट जीते हैं। मनिका और अर्चना कामथ की महिला युगल रैंकिंग में भी फायदा हुआ है। भारतीय जोड़ी चार स्थानों के सुधार के साथ छठे पायदान पर पहुंच गई है।