News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मंगलवार को तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर से होगा मुकाबला साओ पाउलो। एडिसन फ्लोरेस के 85वें मिनट में किये गए गोल की मदद से पेरू ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर लगातार दूसरे फुटबॉल विश्व कप में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त कर लिया। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में पेरू की यह लगातार तीसरी जीत है। अब उसका सामना मंगलवार को तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर से होगा, जिसमें जीतने पर वह विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लेगी । इक्वाडोर के बाद उसे उरूग्वे और पराग्वे से खेलना है। वहीं, कोलंबिया को अब मंगलवार को दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना का सामना करना है । अन्य मैचों में विश्व कप की दौड़ से बाहर हो चुकी वेनेजुएला ने बोलिविया को 4-1 से हराया। सोलोमन रोंडन ने 25वें, 35वें और 67वें मिनट में गोल किये।