News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इरफान पठान ने 21 गेंद पर 56 रन ठोंके ब्रेट ली ने एक ओवर में मैच पलटा भारतीय टीम फाइनल से बाहर अल अमीरात। लीजेंड लीग क्रिकेट के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लॉयंस के बीच शनिवार (29 जनवरी) को खेला जाएगा। करो या मरो के मुकाबले में भारत महाराज की टीम पांच रन से हार गई। इस मैच में भारत के इरफान पठान ने सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। मैच के आखिरी ओवर में ब्रेट ली ने दो रन दिए और इस ओवर में बल्लेबाज पठान पवेलियन लौट गए। इसी के साथ भारत के महाराज पांच रन से यह मैच हार गए और उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। ओमान के मस्कट में अल अमीरात क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अच्छी शुरुआत की। दूसरे ही ओवर में केविन पीटरसन 5 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद हर्षल गिब्स ने दो बेहतरीन साझेदारियां कर वर्ल्ड जायंट्स का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने पहले फिल मस्टर्ड के साथ 98 और फिर केविन ओ ब्रायन के साथ 71 रनों की साझेदारी की। गिब्स ने 46 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। वहीं फिल मस्टर्ड ने 33 गेंदों में 57 रन और केविन ओ ब्रायन 14 गेंद में 34 रन बनाए। एल्बी मोर्कल ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नौ गेंदों में 16 रन बनाए और जोंटी रोड्स के 20 रनों की बदौलत वर्ल्ड जायंट्स का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन तक पहुंच गया। इंडिया महाराजास के लिए मुनाफ पटेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं इरफान पठान, रजत भाटिया और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिया। पठान और ओझा की तूफानी पारियां बेकार 229 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजास की शुरुआत खराब रही। वसीम जाफर चार और एस बद्रीनाथ दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन ओझा और यूसुफ पठान ने 103 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन यूसुफ पठान 22 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद नमन ओझा भी 51 गेंदों में 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंडिया की टीम एक समय काफी मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन इरफान पठान ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए इंडिया महाराजास को जीत के करीब पहुंचा दिया। पठान ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया और उन्होंने इमरान ताहिर (19 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा। आखिरी ओवर में इंडिया को जीतने के लिए आठ रनों की जरूरत थी, लेकिन ब्रेट ली ने सिर्फ दो रन दिए और इरफान पठान को आउट किया। इरफान ने 21 गेंदों में 56 रन बनाए। उनके आउट होते ही भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं। अंत में भारत की टीम यह मैच पांच रन से हार गई। वर्ल्ड जायंट्स के लिए रयान साइडबॉटम और मोर्ने मोर्कल ने दो-दो विकेट लिए, ब्रेट ली और एल्बी मोर्कल को एक विकेट मिला।