News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज में कोहली को दो बार आउट किया था केपटाउन। साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 3-0 से हरा दिया। इससे पहले, अफ्रीकन टीम ने टेस्ट सीरीज में भी भारत को 2-1 से जीता था। इस जीत के बाद अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने सोशल मीडिया पर जय श्रीराम लिखा। उनकी यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'क्या सीरीज थी। इस टीम पर नाज है कि ये टीम कितना आगे आ चुकी है। अगली सीरीज की तैयारी का वक्त है, जय श्रीराम।' केशव महाराज का यूपी से ताल्लुक रहा है। उनके पूर्व यूपी के सुल्तानपुर में रहते थे। 1874 में केशव महाराज के पिता के दादा डरबन में बस गए थे। केशव महाराज के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका परिवार भले ही डरबन में रहता है लेकिन वो आज भी भारत की संस्कृति को मानते हैं और सभी त्योहार मनाते हैं। वहीं केशव भी हनुमान भक्त हैं। वे हमेशा मंदिर जाते हैं। केशव की बहन तरिष्मा ने श्रीलंकाई नागरिक से शादी की है। केशव महाराज ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट किया। जबकि एक विकेट शिखर धवन के रूप में मिला। पहला वनडे में उन्होंने शिखर धवन का विकेट लिया था। उस समय धवन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खतरा बन रहे थे। धवन ने इस मैच में 79 रन बनाया। हालांकि भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने कोहली को शून्य पर पवेलियन की राह दिखाई। जबकि तीसरे मैच में एक बार फिर कोहली को पवेलियन भेजा। उस समय कोहली भी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खतरा पैदा कर रहे थे। इस मैच में कोहली ने 65 रन बनाए। भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।