News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
गुरजीत कौर की हैटट्रिक से सिंगापुर को 9-1 से पस्त मस्कट। भारतीय टीम ने महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सोमवार को पूल ए के मैच में भारतीय टीम ने गुरजीत कौर की हैटट्रिक की मदद से सिंगापुर को एकतरफा मुकाबले में 9-1 से पटखनी दी। भारतीय टीम की पूल ए में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में मलयेशिया को 9-0 से हराया था जबकि पिछले मैच में उसे जापान के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए भारत ने सिंगापुर के खिलाफ शानदार खेल दिखाया। गुरजीत (आठवें, 37वें, 48वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदले, जबकि मोनिका (छठें, 17वें मिनट) और ज्योति (43वें, 58वें मिनट) ने दो-दो मैदानी गोल दागे। वंदना कटारिया (आठवें मिनट) और मारियाना कुजूर (10वें मिनट) ने भी गोल किए। भारत बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पूल बी की शीर्ष टीम कोरिया से भिड़ेगा। पूल ए के एक अन्य मैच में मलयेशिया को 8-0 से हराने वाला जापान तालिका में शीर्ष पर रहा। अंतिम चार के एक अन्य मैच में उसका सामना चीन से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें ने स्पेन और नीदरलैंड की सह-मेजबानी में इस साल के एफआईएच विश्व कप के लिए स्वत: ही क्वालीफाई कर लिया।