News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एकल फाइनल में युवा हमवतन भारतीय मालविका बंसोड़ को लखनऊ। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने रविवार को युवा हमवतन भारतीय मालविका बंसोड़ को सीधे गेम में हराकर दूसरी बार सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीता। कोविड-19 के कई मामलों के कारण कई शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हो रहे इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय सिंधू को एकतरफा फाइनल में मालविका के खिलाफ 21-13, 21-16 की जीत के दौरान अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। सिंधू ने फाइनल में सिर्फ 35 मिनट में जीत दर्ज की। इससे पहले इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को 21-16, 21-12 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम किया। एक खिलाड़ी पॉजिटिव, पुरुष एकल फाइनल ‘नो मैच’ घोषित टूर्नामेंट का रविवार को होने वाला पुरुष एकल फाइनल ‘नो मैच' (कोई मैच नहीं) घोषित कर दिया गया क्योंकि फाइनल में पहुंचा एक खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया था। यह मुकाबला फ्रांसीसी खिलाड़ियों अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच था। बैडमिंटन विश्व महासंघ ने एक बयान में कहा, पुरुष एकल फाइनल को ‘नो मैच’ घोषित कर दिया गया। बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि फाइनल में पहुंचे एक खिलाड़ी का आज सुबह कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया।’ इसमें कहा गया, ‘दूसरा फाइनलिस्ट भी उसका करीबी सम्पर्क था और उसे भी हटा दिया गया। आने वाले समय में विजेता की जानकारी, विश्व रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि का खुलासा कर दिया जायेगा।’